समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31मार्च। यात्रियों से अवैध वसूली रोकने के लिए 1 अप्रैल से रेलवे खास शुरूआत करने जा रही है-
◆QR Code स्कैन कर यात्री जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे।
◆बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर यात्री QR Code स्कैन कर जुर्माना भी भर सकेंगे।
◆रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर यात्री क्यूआर कोड के जरिए भी भुगतान कर जनरल टिकट भी खरीद सकेंगे।
◆Paytm, Google Pay और Phone Pay जैसे प्रमुख UPI मोड के जरिए भुगतान किया जा सकता है।
◆रेलवे खाने से लेकर टिकट, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा शुरू कर रहा है।
◆टिकट चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें भेजी जा चुकीं हैं. इन मशीनों के जरिए टीटी किसी भी यात्री से जुर्माना वसूल सकेंगे।
5 साल बाद कुलियों की मजदूरी बढ़ी
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुलियों की सामान ढोने की दरें लगभग पांच साल बाद बढ़ाई गई है। रेलवे बोर्ड ने कुलियों की सुविधा बढ़ाने के पश्चात मेहनताना में वृद्धि करने के आदेश दिए हैं।
◆ 40 किलो से ज्यादा वजन होने पर रेल यात्री को 250 की बजाए 340 रुपए देने होंगे
◆ व्हील चेयर पर बुर्जग बीमार को लाने के लिए 130 रुपए की जगह 180 रुपए देने होंगे
◆ स्ट्रेचर पर ले जाने पर 200 रुपए की जगह 270 रुपए देने होंगे