‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के लिए अंकिता लोखंडे ने नहीं चार्ज एक भी रुपया, एक्ट्रेस ने बताई इसकी वजह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मार्च। रणदीप हुडा स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे लेकर कई दिनों से हाइप बनी हुई थी. फिल्म में रणदीप हुडा ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्होंने हैरान करने वाला बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसे देखकर जाहिर तौर पर मेकर्स को ज्यादा खुशी नहीं होगी. फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए. शुक्रवार को हिंदी बेल्ट में कुल 15.40 प्रतिशत और मराठी शो में 100 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई. इस फिल्म को रणदीप हुड्डा ने खुद डायरेक्ट भी किया है, जिसमें पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी नजर आई हैं. हैरानी की बात ये हैं कि अंकिता ने फिल्म के लिए एक भी रुपये फीस नहीं ली है.

अंकिता ने नहीं ली कोई फीस
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट रिलीज ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के प्रोड्यूसर ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फिल्‍म के लिए एक भी रुपया चार्ज नहीं किया. अंकिता अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को बार-बार मंत्रमुग्ध करती रही हैं, फिर चाहे शो ‘पवित्र रिश्ता’ की अर्चना हों, ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की झलकारी बाई या नवीनतम ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में उनका किरदार यमुनाबाई ही क्‍यों न हो, वह दर्शकों का दिल जीतती रही हैं. ऐसी भूमिकाएं चुनने के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए अंकिता ने कहा, ‘ऐसे किरदार स्वाभाविक रूप से मेरे पास खुद आते हैं, मैं इसे जानबूझकर नहीं चुनती.’ फिल्म के निर्माता संदीप ने कहा कि वह हाई कैलिबर वाली अभिनेत्री हैं और इसलिए उन्हें ऐसी मजबूत भूमिकाएं मिलती हैं.

इस वजह से नहीं लिया फीस
संदीप ने कहा, ‘हमारे जैसे निर्माता या एकता कपूर, कंगना या कमल जैन, हम सभी जानते हैं कि एक कलाकार के रूप में उनके पास किस तरह की क्षमता है, इसलिए हम अंकिता के लिए अलग तरह की भूमिकाएं लेकर आते हैं.’ निर्माता ने खुलासा किया. ‘इस फिल्म के लिए उन्होंने एक भी रुपया चार्ज नहीं किया.’ जब उनसे पूछा गया कि अंकिता ने फिल्म के लिए पैसा क्यों नहीं लिया, तो उन्होंने कहा, ‘संदीप मेरे बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. वह फिल्‍म लेकर मेरे पास आए थे. वह फिल्‍म के बजट को लेकर पहले से ही परेशान थे, मैंने उनका साथ दिया.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.