समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मार्च। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा तेज कर दी है. अब तक कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी की जा चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) में भी बाकी बचे उम्मीदवारों को लेकर लंबा मंथन चल रहा है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की है. पार्टी के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली सीईसी ने राजस्थान के लिए सात सीट पर उम्मीदवारों की नाम पर मुहर लगाई है.
राजस्थान की सीटों को लेकर हुई चर्चा
पार्टी राजस्थान के लिए पहले ही 10 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. सूत्रों के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी गंगा नगर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. तीन सीट सहयोगी दलों (हनुमान बेनीवाल और लेफ्ट) के लिए छोड़ने पर सहमति बनी है. बाकी 5 सीटों पर फैसला बाद में होगा.
सुशील कुमार शिंदे की बेटी का टिकट तय!
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी परिणीति शिंदे का महाराष्ट्र के शोलापुर से टिकट तय हो गया है.कांग्रेस सीईसी की बैठक में इसपर मुहर लगाई गई है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने सीईसी की बैठक के बाद कहा कि आज राज्य की 12 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया.
गुजरात के लिए भी 10 नाम किए फाइनल
उन्होंने कहा, ‘हमने महाराष्ट्र की कम से कम 18-19 सीट पर चर्चा की है. हमने कम से कम 12 सीट ‘फाइनल’ कर ली हैं. गुरुवार सुबह हमारी शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ बैठक है. अंतिम चर्चा होगी और कल या परसों तक सभी सीट की घोषणा कर दी जाएगी.’ सूत्रों का कहना है कि सीईसी ने गुजरात के लिए भी दस उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है.