यूपी पीसीएस का फाइनल रिजल्ट जारी, सिद्धार्थ गुप्ता रहे टॉपर तो टॉप 20 में 7 लड़कियों ने मारी बाजी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जनवरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने पीसीएस (PCS) 2023 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं. 251 उम्मीदवार पास हुए हैं. सिद्धार्थ गुप्ता ने UPPSC PCS में टॉप किया है. प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर हैं. जारी रिजल्ट में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चुने गए हैं. टॉप 10 में से इस बार 8 पुरुष और दो महिलाएं हैं. यूपी पीसीएस 2023 के लिए कुल 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें से 451 इंटरव्यू तक पहुंचे थे. अब फाइनल 251 चुने गए हैं.

ये हैं टॉप 20 कैंडिडेट्स:
सिद्धार्थ गुप्‍ता
प्रेमशंकर पांडेय
स्‍वास्तिक श्रीवास्‍तव
शिव प्रताप
मनोज कुमार भारती
पवन पटेल
शुभी गुप्‍ता
निधि
हेमंत
महादेव उपध्‍याय
श्‍वेता सिंह
अंजनी यादव
पूर्णेन्दु मिश्र
मुद्रा रहेजा
मयंक कुंडु
सुनिष्ठा सिंह
हर्षिता देवड़ा
विमल कुमार
अंकित तिवारी
दीपक सिंह

41 डिप्टी कलेक्टर , 42 डीएसपी:
जिन 251 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, उनमें से 41 डिप्टी कलेक्टर पद , 42 डीएसपी पद के लिए पर काम करेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं.

यूपीपीएससी ने जब से इस परीक्षा का पहला पेपर लिया और जिस तारीख को रिजल्ट आया, इस दौरान कुल 8 महीने 9 दिनों का समय लगा.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.