पंजाब में काटे गए 10 लाख 77 हजार राशन कार्ड फिर से चालू किए जाएंगे: मुख्यमंत्री भगवंत मान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 जनवरी। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। इन फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बजट आने से पहले कई तथ्यों पर विचार विमर्श करने की आवश्यकता थी जिन पर आज फैसले लिए गए। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में काटे गए 10 लाख 77 हजार राशन कार्ड फिर से चालू किए जाएंगे। ये कार्ड बिना सही प्रक्रिया के काटे गए थे। सीएम मान ने कहा कि हमारे पास इन राशन कार्डों का डाटा उपलब्ध है। जिनके पास राशन कार्ड की हार्ड कापी नहीं है उन्हें कार्ड मिलेगा और उन तक राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी। इसके अतिरिक्त सरकारी अध्यापकों के तबादलों संबंधी भी अहम फैसला लिया गया। तबादलों की प्रक्रिया को आसान किया गया है।

15 और शहरों में सीएम योगशाला शुरू होनी हैं इसके लिए स्टाफ की भर्ती किया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि योगशाला का रिस्पांस सकारात्मक है। सरकार ने पूर्व सैनिकों की विधवाओं की पेंशन भी बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी है। पहले ये पेंशन 6 हजार रुपए थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.