समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 जनवरी। सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है और शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और मान्यता है कि जिस पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है उसके जीवन में कभी धन संबंधी समस्याएं नहीं आती. साथ ही सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. इसलिए शुक्रवार के दिन लोग मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत-उपवास रखते हैं और विधि-विधान से पूजन करते हैं. इसके अलावा यदि शुक्रवार की रात कुछ गुप्त उपाय भी किए तो आर्थिक संकटों से भी छुटकारा मिलता है. शुक्रवार के ये गुप्त उपाय धन के अंबार लगा सकते हैं.
शुक्रवार के गुप्त उपाय:
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार की रात गुलाबी रंग के कपड़े का यह उपाय आपके जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा. शुक्रवार की रात मां लक्ष्मी की पूजा करते समय गुलाबी रंग के कपड़े पहनें इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. फिर ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
2. शुक्रवार की रात को मां लक्ष्मी की पूजा करते समय श्री लक्ष्मी सूक्त का भी पाठ करना चाहिए. इससे मां प्रसन्न होती हैं और पैसों की समस्या दूर होती है.
3. शुक्रवार की रात मां लक्ष्मी के स्वरूप अष्टलक्ष्मी का पूजन करना चाहिए. इस दौरान अष्टलक्ष्मी को गुलाबी रंग के फूल अर्पित करें और खीर का भोग लगाएं. इसके बाद कनकधारा स्रोत का पाठ करें. अष्टलक्ष्मी की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसमें कोई अड़चन न हो.
4. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु का पूजन करना भी अनिवार्य माना गया है. यदि कोई व्यक्ति धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है तो शुक्रवार की रात को दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
5. शुक्रवार की रात अष्टलक्ष्मी की प्रतिमा के सामने श्रीयंत्र रखें और उनके समक्ष घी की 8 दीपक जलाएं. फिर कमलगट्टे की माला से ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा मंत्र का 108 बार जाप करें. जाप पूरा होने के बाद 8 दीपों का घर की 8 दिशाओं में रखें और कमलगट्टे की माला तिजोराी में रख दें. इस उपाय को करने से तिजोरी कभी खाली नहीं होगी.