समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20दिसंबर। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भले ही इस वक्त अपने फिल्म की सफलता जश्न मना रही हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले उनकी एक फेक फोटो जमकर वायरल हुई थी जिसने हर किसी को परेनाश कर दिया था. इस फेक फोटो पर जमकर विवाद हुआ था और कई सारे सेलेब्स से लेकर राजनेताओं तक ने इसपर उंगली उठाई थी और इसपर कोठर नियम और कार्यवाई करने की मांग की थी. ऐसे में इस पर लगातार दिल्ली पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए रखी थी औऱ आरोपियों की तलाश कर रही थी, ऐसे में अब खबर है कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जो रहात देने वाली है. दरअसल इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों का पता लगाया है, आइए जानते हैं इसपर पुलिस ने क्या कुछ कहा है.
Delhi Police say it has tracked down four suspects, who turned out to be uploaders, not the creators, involved in the case of deep fake profiles of actor Rashmika Mandana. Police are looking are the key conspirator in the case.
— ANI (@ANI) December 20, 2023
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस का कहना है कि साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीप पेक वाले प्रोफाइल के मामले में शआमिल चार संदिग्धों का पता लगा लिया गया है और चारों संदिग्धों जिन्होंने इस वीडियो के क्रिएटर नही हैं बल्कि अपलोडर हैं. ऐसे में फिलहाल पुलिस मामले में मुख्य साजिशकर्ता की तलाश कर रही है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के एक वीडियो जमकर छाया हुआ था जिसमें उनके जैसी एक महिला नजर आ रही है, जिसे रश्मिका बताकर वायरल किया जा रहा था. बाद में सच सामने आया जब किसी ने वीडियो के साथ ये बताया कि इसमें दिख रही महिला रश्मिका नहीं है, बल्कि ये कोई और ही है. इस मामले पर खुद एक्ट्रेस ने सफाई दी थी और कहा था कि ये वीडियो पूरी तरह से वायरल है. इस वीडियो के वायरल होते ही साउथ से लेकर कैबिनेट मंत्री तक ने अपनी राय रखी थी औऱ साथ ही उचित कार्रवाई की भी बात की थी.
जानें क्या है डीपफेक?
दरअसल जब किसी असली वीडियो में किसी दूसरे के चेहरे को फिट किया जाता है तो इसे डीपफेक कहा जाता है. इसमें जो वीडियो और फोटो दिखाए जाते हैं उसमें वो शख्स बिल्कुल वैसा ही लगती है. इससे लोग यकीन मान भी लेते हैं कि वीडियो में दिखने वाला शख्स वही है. इसमें मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाता है. बता दें रश्मिका ही नहीं बल्कि काजोल,आलिया और कैटरीना जैसी एक्ट्रेस भी इसका शिकार हो चुकी हैं.