रतलाम पैसेंजर ट्रेन की समस्याओं को लेकर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18दिसंबर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पश्चिम रेलवे के रतलाम पैसेंजर ट्रेन की खराब हालत के बारें में अवगत कराया और उसे पूरा कराने के लिए आवंटन का अनुरोध किया।

ताई ने अपने पत्र में लिखा कि, पश्चिम रेलवे के रतलाम की पैसेंजर ट्रेन की हालत अत्यंत खराब है जिसमें आए दिन कोई ना कोई तकनिकी खराबी होती रहती है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कते होने लगी है और उन्हें विपरित स्थिति में प्रवास करना पड़ रहा है।

उन्होंने आगे लिखा कि रतलाम मंडल पूर्ण रूप से विद्धुतीकृत है। जिसके लिए पहले भी अवगत कराया गया था। memu के संचालन से हर दिन कार्य के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को ना केवल गतिमान यात्री सेवा उपलब्ध होगी वरन भंगार हो रही DEMU से भी मुक्ति मिलेगी और यात्री सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे।

ताई ने आगे लिखा कि पूर्व में एक MEMU सेवा इंदौर उज्जैन से मध्य प्रारंभ की गई थी जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था। परंतु उसे अचानक बंद कर दिया गया।

उन्होंने आगे अनुरोध करते हुए कहा कि रतलाम पैसेंजर ट्रेन की सुविधानजक बनाने के लिए आवश्यक आवंटन किया जाए जिससे यात्रा सुलभ हो सके।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.