समग्र समाचार सेवा
अयोध्या, 18दिसंबर। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान विष्णु का अवतार बताया। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारतीय परंपरा में राजा भगवान विष्णु का स्वरूप ही होता है।
चंपत राय ने पीएम मोदी को दिया राम मंदिर निर्माण का श्रेय
यह पहला अवसर नहीं है, जब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने प्रधानमंत्री को दिव्यशक्ति संपन्न बताया है। कुछ महीने पूर्व दैनिक जागरण से ही विशेष बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री की दिल खोलकर प्रशंसा की थी।
राम मंदिर सहित राष्ट्र मंदिर निर्माण का श्रेय उन्हें देते हुए कहा था कि वह अति मानवीय और दिव्य योग्यताओं से युक्त हैं। प्रधानमंत्री के प्रशंसकों में मंदिर आंदोलन के प्रधान शिल्पी और विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे दिवंगत अशोक सिंहल भी शामिल रह चुके हैं।
पीएम मोदी ने की सनातन संस्कृति की रक्षा
वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही अशोक सिंघल व्यक्तिगत बातचीत में बराबर यह कहते रहे, देश और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए जिस नायक की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वह नरेन्द्र मोदी ही हैं। 2014 के बाद से न केवल अशोक सिंघल, बल्कि बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के समर्थक, सनातन संस्कृति के अनुरागी और कोटि कोटि राम भक्तों के बीच नरेन्द्र मोदी को नायक का दर्जा मिलता रहा है।