LG मनोज सिन्हा और सेना ने दी राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए 5 जवानों को श्रद्धांजलि

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24नवंबर। जम्मू के राजौरी जिले के कालाकोट में बुधवार को हुए एनकाउंटर में 2 सेनाधिकारी और 3 जवान शहीद हो गए. आज शुक्रवार को एनकाउंटर में शहीद हुए 5 जवानों को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना ने श्रद्धांजलि दी.

राजौरी एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की पहचान कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद, लांस नायक संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लॉर के रूप में हुई है. शहीद हुए हवलदार अब्दुल माजिद को उनके घर में ही श्रद्धांजलि दी जाएगी.

दरअसल जम्मू के राजौरी जिले के कालाकोट में बुधवार से चल रहे 36 घंटे के ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सहित एक अन्य आतंकी को मार गिराया. वहीं इस ऑपरेशन में 2 अफसर और 3 जवान शहीद हो गए हैं.

सेना ने राजौरी के आर्मी जनरल अस्पताल में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया, जिसमें ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग रोमियो फोर्स’ तथा अन्य अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आतंकियों से मुकाबला करते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले कर्नाटक के मंगलोर के निवासी कैप्टन एम वी प्रांजल (63 राष्ट्रीय राइफल्स), उत्तर प्रदेश के आगरा के निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता (9 पैरा), जम्मू-कश्मीर के पुंछ के निवासी हवलदार अब्दुल माजिद, उत्तराखंड के नैनीताल रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पैराट्रूपर सचिन लौर हैं.

कैप्टन प्रांजल के परिवार में उनकी पत्नी अदिति हैं, जबकि कैप्टन गुप्ता के परिवार में उनके पिता बसंत कुमार गुप्ता हैं. हवलदार माजिद के परिवार में उनकी पत्नी सगेरा बी. और तीन बच्चे, लांस नायक बिष्ट के परिवार में मां मंजू देवी और पैराट्रूपर लौर के परिवार में उनकी मां भगवती देवी ही हैं. सेना के शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान भेजा जा रहा है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.