दिल्ली पुलिस और भाऊ गैंग के बीच हुई मुठभेड़, गोलीबारी के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23नवंबर। बुधवार 22 नवंबर को आतंकवादी संगठन से जुड़े भाऊ गैंग के गैंगस्टर के खिलाफ चलाए गए स्पेशल सेल के अभियान में द्वारका के छावला गांव में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने एनकाउंटर के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से दो बदमाशों को गोली लगी है जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने की गांव की घेराबंदी
ये तीनों बदमाश देर रात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे. लेकिन स्पेशल सेल की साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम को इनके बारे में सूचना मिल गई थी. जिसका कंप्लीट इनपुट मिलने के बाद छावला गांव इलाके में घेराबंदी की गई. इन बदमाशों को रोकने और सरेंडर करने का इशारा किया गया, लेकिन इन्होंने पुलिस पार्टी को चुनौती दी. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. कुल 3 बदमाश पकड़े गए हैं, इनके ऊपर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख का इनाम भी रखा हुआ था.

गंभीर अपराधों को दे चुके हैं अंजाम
जानकारी के मुताबिक शूटर मैन भाऊ बदला लेने के लिए दूसरे गैंग के कई लोगों की हत्या कर चुका है दिल्ली और हरियाणा पुलिस के लिए ये ‘मैन भाऊ’ नाम किसी मुसीबत से कम नहीं है. इस गैंग ने पिछले कुछ सालों में इसने हरियाणा और दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और धमकी जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया है.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.