लोकसभा की समिति ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को किया तलब, दानिश अली से जुड़ा है मामला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बहुजन समाज पार्टीके लोकसभा सदस्य दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर BJP सांसद रमेश बिधूड़ी को 7 दिसंबर को तलब किया है. समिति ने 7 दिसंबर को दानिश अली को भी बुलाया है. बिधूड़ी से कहा गया है कि वह BSP सांसद के इस समिति के सामने पेश होने के बाद उसी दिन पेश हों. इससे पहले, एक मौके पर बिधूड़ी असमर्थता जताते हुए समिति के सामने पेश नहीं हुए थे.

मालूम हो कि ‘चंद्रयान-3′ की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान बीते 21 सितंबर को BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद, खुद दानिश अली के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अपरूपा पोद्दार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) की कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने सदन के अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का भी आग्रह किया था.

दूसरी तरफ, BJP सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले अली ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने भी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था. लोकसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया था.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.