राहुल गांधी के ‘पनौती’ वाले बयान पर भड़की बीजेपी ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत,दर्ज हो सकती है FIR

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। राहुल गांधी के ‘पनौती’ वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है. उधर, मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर FIR दर्ज करने की मांग की गई है. BJP के लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से राहुल गांधी को माफी मांगने को कहा. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘आपको क्या हो गया है, राहुल गांधी? आप देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया. जीतना या हारना खेल का हिस्सा है. राहुल गांधी को माफी मांगने की जरूरत है.’

‘राहुल को अतीत से सीखने की जरूरत’
राहुल गांधी को अतीत से सीखने की सलाह देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘आपको अतीत से सीखने की जरूरत है. आपकी मां (सोनिया गांधी) ने नरेंद्र मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ शब्द का इस्तेमाल किया था और देखें कि अब कांग्रेस कहां है.’ उधर, सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी को वर्ल्ड कप में भारत की हार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ‘पनौती’ जैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

FIR दर्ज करने की मांग
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि राजनीतिक लाभ के लिए PM जैसे संवैधानिक पद का ऐसे मजाक उड़ाना आपत्तिजनक है. यह बयान PM के खिलाफ लोगों को भड़काने वाला और अशांति फैलाने वाला है. ऐसे में राहुल गांधी के खिलाफ IPC की धारा 121, 153A, 500, 505, 34 के तहत FIR दर्ज होनी चाहिए.

राहुल ने क्या कहा था?
राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है. क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने इस शब्द का इस्तेमाल किया. मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ शब्द ट्रेंड कर रहा है. मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे.

इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है. राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं, जबकि उद्योगपति अडानी उनकी जेब काटते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ‘टीवी पर आते हैं और ‘हिंदू-मुस्लिम’ कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं. वो अलग बात है कि हरवा दिया… पनौती.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पीएम मतलब पनौती मोदी.’

PM ने बताया था मुर्खों का सरदार
राहुल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुछ दिन पहले परोक्ष रूप से उन्हें (राहुल) ‘मूर्खों का सरदार’ कहकर संबोधित किए जाने के बाद आई है. ‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान को लेकर मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, ‘अरे ‘मूर्खों के सरदार’, कौन सी दुनिया में रहते हो.’ बालोतरा के बायतु में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए और उन्हें सभी फायदे दिए.

इससे पहले वल्लभनगर में कांग्रेस नेता ने देश भर में जाति जनगणना की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को भी उठाया. उन्‍होंने जाति जनगणना को देश का ‘एक्स-रे’ बताते हुए कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा किया जायेगा.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.