समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर। दिवाली से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली समेत पांच राज्यों को एडवाइजरी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशक(DGHS) ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पत्र लिखकर कहा है कि वे वायु प्रदूषण पर एक्शन प्लान बनाएं. साथ ही अपने-अपने राज्यों में दिवाली पर पटाखे ना जलाने दें. पराली के बुरे असर से बचें.
