समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हल्की बारिश हुई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में बढ़े वायु प्रदूषण से राहत की उम्मीद बढ़ गई हैं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर रात भर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. दिल्ली में बारिश प्रदूषण की स्थिति को कम करने के लिए ‘कृत्रिम बारिश’ कराने के दिल्ली सरकार के चल रहे प्रयासों के बीच हुई है. इससे पहले मौसम विभाग ने 10 नवबंर को हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है, वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की तरफ बदलने से भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पराली जलाने से निकलने वाले धुएं के योगदान को कम करने में मदद मिलेगी.हालांकि, हवा की धीमी गति इस प्रक्रिया पर विपरीत असर डालेगी. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की गति मौजूदा समय में लगभग पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 11 नवंबर को लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी, जिससे दिवाली से पहले प्रदूषक तत्वों के तितर-बितर होने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. अशोक विहार में AQI 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 464 है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि मौसम संबंधी स्थितियां थोड़ी अनुकूल होने की संभावना है, जिससे दिवाली से पहले हवा में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है.शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, जो बृहस्पतिवार को 437 था, जबकि यह बुधवार को 426 था.
बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है. वहीं ठंडी और तेज हवाओं की वजह से ठंड का अहसास भी बढ़ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में आज भी सुबह बादल छाए रहे हल्की बारिश हुई जिससे वायु प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद जगी है.