दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर बरकरार, बारिश से लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9नवंबर। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर और हवा में घुले जहर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. जहरीली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आखों में जलन और गले में खराश जैसी शिकायतें हो रही हैं. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली का आज का AQI 421 के आस पास दर्ज किया गया है, बीते कल भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.सुबह के वक्त कई इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है. हालांकि मौसम विभाग में आसार जताई है कि 10 नवंबर से बारिश हो सकती है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुवार सुबह आनंद विहार में AQI 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और ITO में 441 दर्ज किया गया.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में न्यूनतम तापमान बुधवार को सुबह सामान्य से एक डिग्री अधिक, 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को भी तापमान लगभग ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 10 नवबंर को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. अगर बारिश हुई तो प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ सकती है

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.