समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8नवंबर। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बेहतर शिक्षा प्रणाली के चर्चे हर जगह होते हैं. इन सबके बीच एक बार फिर विश्वविद्यालय की ओर से एक ऐसे कोर्स की शुरुआत की जा रही है, जिसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कॉमर्स डिपार्टमेंट की तरफ से कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों की सुविधा के लिए एक खास तरह का कोर्स शुरू किया गया है. जिसमें छात्रों को भगवद गीता, रामायण और उपनिषदों के साथ-साथ चाणक्य नीति का ज्ञान दिया जाएगा. एक अध्ययन के तहत छात्रों को भगवान श्री कृष्ण के मैनेजमेंट मंत्र यानी प्रबंधन मंत्र को सिखाया जाएगा.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सत्र के स्पेशल कोर्स को करने वाले छात्र सबसे पहले देश के जाने माने और बड़े उद्योगपति जैसे जेआरडी टाटा, अजीम प्रेमजी, धीरूभाई अंबानी, नारायण मूर्ति, सुनील मित्तल और बिड़ला के स्मार्ट प्रबंधकीय फैसलों की जानकारी दी जाएगी और उसका अध्ययन कराया जाएगा.
आपको बता दें कि कॉमर्स विभाग ने पिछले महीने से 26 छात्रों के साथ इस स्पेशल कोर्स को शुरू किया है, जिसमें 10 सेमेस्टर होंगे जो 220 क्रेडिट के होंगे. इसमें मल्टीपल एंट्री, एग्जिट सिस्टम लागू किया जाएगा.
इसी के साथ अगर कोई छात्र कोर्स शुरू के पहले साल में अपनी पढ़ाई छोड़ता है तो उसे 1 साल का सर्टिफिकेट मिलेगा. इसी के साथ यदि दूसरे साल छोड़ता है तो डिप्लोमा, तीसरे साल में बीबीए की डिग्री और पांचवें साल में एमबीए की डिग्री मिलेगी.
छात्रों के मन को शांत रखने के लिए सिखाया जाएगा ‘अष्टांग योग’
इस कोर्स के जरिए छात्रों को भगवान श्री कृष्ण के मैनेजमेंट मंत्र के साथ-साथ विभाग की ओर से आध्यात्म से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है. इस कोर्स को करने वाले छात्रों को अष्टांग योग भी सिखाया जाएगा, जिसके सहारे छात्र किसी कठिन परिस्थिति में चिंताओं से जूझ रहे मन को शांत रखने में मदद करेंगे.