‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का दावा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8नवंबर। ‘कैश फॉर क्वेरी’ यानी ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर दावा किया है कि ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच के आदेश दिये गए हैं. मालूम हो कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ही महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ की शिकायत की थी.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, ‘लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया.’
महुआ का भी आया जवाब
CBI जांच की खबरों पर महुआ मोइत्रा का भी जवाब आया है. TMC सांसद ने लिखा, ‘CBI को पहले 13 हजार करोड़ के अडानी कोयला घोटाले पर FIR दर्ज करनी चाहिए. कैसे गैर-भरोसेमंद अडानी फर्म भारतीय बंदरगाह और हवाई अड्डों को खरीद रही हैं और कैसे उन्हें गृह मंत्रालय से क्लियरेंस भी मिल जाता है? ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. फिर CBI का मेरे जूते गिनने के लिए स्वागत है.’
निशिकांत दुबे ने लगाये थे आरोप
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा की तरफ से लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गये 61 प्रश्नों में से 50 प्रश्न अडानी ग्रुप पर केंद्रित थे. उन्होंने शिकायत में कहा है कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किये हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता. दुबे की शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आचार समिति के पास भेज दिया था.