समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7नवंबर। मशहूर रैपर हनी सिंह और उनकी पत्नी 12 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दिल्ली की एक अदालत ने दोनों के तलाक को मंगलवार को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते ढाई साल से चल रहे कोर्ट में इस मुकदमे को खत्म करते हुए तलाक को मंजूरी दे दी गई है।
दरअसल हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे, साथ ही रैपर की फैमिली पर भी मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की बात कही गई थी।
हनी सिंह पर घरेलु हिंसा के आरोप लगाने के बाद पिछले साल सितंबर में उनकी पत्नी शालिनी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी सौंपा गया था। हालांकि कोर्ट में दोनों के बीच मामला सेटल होने के बाद तलाक को मंजूरी दे दी गई है।