‘भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते, मैं गरीब का दर्द समझता हूं’- पीएम मोदी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5नवंबर। मध्य प्रदेश के सिवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं गरीब के दर्द को महसूस करता हूं.दिसंबर में जब ‘प्रधानमंत्री अन्न योजना’ पूरी होगी तब हम आने वाले 5 वर्षों के लिए फिर से एक बार मुफ्त राशन की गारंटी देंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का हुआ करता था. अब भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते. गरीब के हक का पैसा जो हमने बचाया है, वो अब गरीब के राशन पर खर्च हो रहा है.घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है. उसे मालूम है कि यहां चुनाव जीतना नहीं है, वह तो चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है.वे तो इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं कि आगे चलकर किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा..यहां के दो बड़े नेता अपने-अपने बेटों को आने वाले दिनों में सेट करने के लिए मध्य प्रदेश को अपसेट करने में लगे हुए हैं. पीएम मोदी ने एमपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस वाले कर्ज़माफी की झूठी घोषणाएं करते हैं. 5 साल पहले भी इनके नेता कहते थे 10 दिन में कर्ज माफ करेंगे. 10 दिन तो छोड़िए, डेढ़ साल का समय इनको मिला, लेकिन ये किसान का कर्ज नहीं माफ कर पाए. कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता. कांग्रेस का नारा रहा है- गरीब की जेब साफ, काम हाफ से भी हाफ यानि कांग्रेस विकास का काम नहीं करती, लेकिन गरीब की जेब जरूर साफ कर देती है.

मध्य प्रदेश के सिवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं साफ कहता हूं कि राजनीति में एक गैंग है जो हिसाब-किताब करता है और सिर्फ 5-10 लोगों से सवाल करके अपना मन बना लेता है. उन्हें यहां आकर देखना चाहिए, ये साफ है कौन जीत रहा है. हमारे संसद सदस्य मुझे बता रहे थे कि 30 साल बाद कोई प्रधान मंत्री यहां आया और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर मिला.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.