समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5नवंबर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को भारतीय जनता पार्टी) ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची में 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. बता दें राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों के चयन में बदलाव कर रही हैं और यही बदलाव पार्टी उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट में देखने को मिला. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रति अपनी वफादारी के लिए जाने वाले अशोक परनामी को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. उनके बजाय, पत्रकार गोपाल शर्मा को सिविल लाइंस निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में उतारा है.
वसुंधरा राजे के वफादार प्रह्लाद गुंजल को कोटा उत्तर से टिकट
इसी तरह, बेरोजगार युवा संघ के अध्यक्ष उपेन यादव को शाहपुरा सीट से टिकट मिला है. वहीं वसुंधरा राजे के एक और वफादार प्रह्लाद गुंजल को कोटा उत्तर से टिकट दिया गया है. भाजपा ने हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव को टिकट दिया है. वहीं इस लिस्ट में राजखेरा से नीरज अशोक शर्मा को मैदान में उतारा है.
भाजपा ने कुल 184 उम्मीदवार मैदान में उतारे
बता दें बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए कुल 184 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. पार्टी उम्मीदवारों की चार सूची पहली ही जारी कर चुकी हैं, जिसमें पहली सूची में 41 उम्मीदवार, दूसरी सूची में 83 उम्मीदवार, तीसरी सूची में 58 उम्मीदवार और चौथी सूची में 2 उम्मीदवार शामिल हैं. इन सूचियों में पार्टी ने हनुमानगढ़, चूरू, शाहपुरा, विराटनगर, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइंस, राजाखेड़ा, मसूदा, शेरगढ़, बाड़मेर, पचपदरा, मावली, पीपल्दा, कोटा जैसे निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. उत्तर और सरदारशहर के लिए कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया था, जो अब जारी कर दिया है.