समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,4नवंबर। देश के सबसे अमीर शख्स और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को चार दिन के अंदर जान से मारने की तीसरी धमकी मिली हैं. इस बार धमकी देने वाले ने अंबानी से 400 करोड़ रुपये की रकम मांगी है. 30 अक्टूबर यानी सोमवार को मुकेश अंबानी को फिर एक मेल आया, जिसमें 400 करोड़ की रकम मांगी गई.
गामदेवी पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह मुकेश अंबानी को कंपनी मेल ID पर एक ई-मेल आया. इसमें 400 करोड़ रुपए की मांग की गई है. मांग पूरी न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.
सोमवार को भेजे गए तीसरे ईमेल में धमकी देने वाले ने लिखा है, ‘अब हमने अपनी डिमांड को बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया है. अगर पुलिस मुझे नहीं खोज सकती तो वह मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकती.’ रिलायंस इंडस्ट्रीज के सिक्योरिटी इन-चार्ज ने पिछले शुक्रवार को इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पहली मेल में 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी वहीं शनिवार को दूसरे मेल में इसे बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया गया था.
अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की ओर से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. मुकेश अंबानी को धमकी भरा पहला मेल 27 अक्टूबर को भेजा गया था और उसके अगले दिन 200 करोड़ रुपये के डिमांड के साथ दूसरा मेल आया था.