कांग्रेस ने राजस्थान में जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, वसुंधरा राजे सिंधिया के कई समर्थकों को मिली जगह
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार को जारी हुई सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई सीनियर नेताओं के नाम शामिल हैं.
दोनो को उनके पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
