गाजा अस्पताल हमले पर बोले पीएम मोदी, हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और जो जिम्मेदार हैं उन्हें..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर बीती रात हुए हमले पर दुख जताया. उन्होनें शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा-‘गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों बड़े पैमाने पर हुई मौत से गहरा सदमा लगा. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हैं. जो संघर्ष चल रहा है उसमें नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ
वहीं, संयुक्त राष्ट्र (UN) के शीर्ष नेताओं और एजेंसियों ने गाजा अस्पताल हमले में कई नागरिकों की मौत को लेकर गहरा शोक जताया. यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने X पर पोस्ट किया, ‘गाजा में आज एक अस्पताल पर हुए हमले में सैकड़ों फलस्तीनियों की मौत से मैं अत्यंत दुखी और व्यथित हूं, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. अस्पताल और चिकित्साकर्मियों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत संरक्षण प्राप्त होता है.’

गाजा के हॉस्पिटल पर हवाई हमले में 500 लोगों की मौत
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. Isreal और हमास दोनों की तरफ से लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. इन सबके बीच मंगलवार देर रात हमास ने दावा किया कि Israel की सेना ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर हमला किया जिसमें कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई. Hamas ने दावा किया कि यह हमला इजरायली सेना की तरफ हुआ है. हालांकि IDF ने हमास के दावे को गलत ठहराते हुए कहा कि अस्पताल पर जो रॉकेट गिरा था वो इजरायल नहीं बल्कि फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद संगठन (PIJ) का थी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.