समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। दिल्ली के बवाना इलाके में आज बुधवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है. हादसे में अभी तक किसी तरह की जानहानि की खबर नहीं है. आस-पास के लोग आग बुझाने में दमकल कर्मियों की सहायता कर रहे हैं.
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर आग लगने की सूचना सामने आई है. आग की चपेट में एक और फैक्ट्री के आने की भी खबर है. लोकल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. अभी बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग को लेकर जन धन के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई. फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे. आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चला है.
आपको बता दें इससे पहले बवाना इलाके में 20 सितंबर 2023 को भी एक लाइटर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लगने के बाद एक जोरदार धमाका भी हुआ था. उस दिन आग की घटना में 5 लोग झुलस गए थे. दो लोगों की मौत भी हुई थी. आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. ब्लास्ट के बाद आसमान में धुआं फैल गया था. चारों तरफ आसमान में धुआं दिखाई देने लगा था.