Israel की सेना ने Gaza में घुसकर मारा रेड, हमास ने कहा – एयर स्ट्राइक में 70 की मौत; ज्यादातर महिलाएं-बच्चे शामिल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14 अक्टूबर। इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग अब खतरनाक मोड़ लेता जा रहा है. दोनों तरफ से किये जा रहे हमलों में अब तक सैंकड़ों जानें जा चुकी हैं. मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ते जा रहा है. इन सबके बीच गाजा पर इजरायल की तरफ से किये गए एयरस्ट्राइक में 70 लोगों की जान चली गई. न्यूज एजेंसी AP ने हमास के अधिकारियों के हवाले से बताया कि गाजा शहर को छोड़कर जा रहे लोगों के काफिलों पर इजरायल की तरफ से किए गए एयरस्ट्राइक में 70 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा शहर से दक्षिण की ओर जाते समय तीन जगहों पर कारों पर हमला किया गया.

Israel की सेना ने गाजा में मारा छापा
उधर, इजरायल की सेना ने घनी आबादी वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हमला करने से पहले पिछले 24 घंटों में गाजा में कई जगहों पर रेड मारा. सेना का कहना है कि वह क्षेत्र को आतंकवादियों और हथियारों से मुक्त करने के प्रयास को पूरा करना चाहती है. मालूम हो कि हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह गाजा बॉर्डर क्रॉस कर इजरायल पर हमला किया था. इसके अलावा इजरायल के कई शहरों पर एक साथ हजारों रॉकेट छोड़े और कुछ को किडनैप करके अपने साथ ले गए.

सैकड़ों इजरायली नागरिकों को किया किडनैप
हमास के आतंकियों की प्लानिंग, इन बंधकों के जरिए अपनी मांगें मनवाने की थी, लेकिन इजरायल के तेवरों ने हमास की हवाइयां उड़ा दी हैं. इजरायल के हमलों से एक बात साफ है कि वो हमास के साथ लेन देन के मूड में नहीं हैं. वो इस बात हमास को उसके किए की सज़ा देना चाहता है. इसके लिए वो हवाई हमलों के अलावा अब जमीनी हमले की भी तैयारी कर रहा है.

250 बंधकों को बचाया
हमास के कब्जे मे मौजूद इजरायली बंधकों की जान खतरे में है. इजरायल किसी भी हाल में उनको हमास के कब्जे से छुड़वाना चाहता है. इसके लिए इजरायल ने ऑपरेशन स्वॉर्ड ऑफ आयरन वॉर के तहत अपने सबसे खतरनाक कमांडो शयेतेत 13 को मैदान में उतार दिया है. शयेतेत 13 कमांडोज ने कई इलाकों में मोर्चा संभाला है. इन्हीं जांबाज कमांडोज ने सूफा में 250 बंधकों को बचाया और 60 हमास आतंकियों को मार गिराया. सूफा में हुए इस पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया गया है. हेलमेट कैमरे से शूट किया गया, ये वीडियो, बताता है कि बंधकों को छुड़ाने के लिए कमांडोज ने जान की बाज़ी लगा दी थी.

गाजा में अब तक 1800 मौतें
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के हमलों से गाजा में अबतक 1,799 लोगों की मौतें हो चुकी है और 6,388 घायल हैं. इनमें 447 बच्चे भी शामिल हैं. 12 अक्टूबर को एक दिन में ही 151 लोगों की मौत की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के Air Attacks में गाजा की 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो चुकी हैं, 10 अस्पताल और 48 स्कूल भी बर्बाद हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा में अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. गाजा के अस्पतालों में न लाशें रखने की जगह बची हैं और न घायलों का इलाज करने के लिए स्टाफ है. ऊपर से, इजरायल ने गाजा में बिजली, पानी और ईंधन की सप्लाई भी रोक दी है. इसके बाद हालात बद से बदतर हो चुके हैं.

गाजा में 1 लाख 80 हजार लोगों के लिए Food Program चलाने वाली UN Relief and Work Agency ने बताया है कि उसके पास अब खाना-पानी का बहुत कम स्टॉक बचा है जो सिर्फ 12 दिन तक चल सकता है. उसके बाद लाखों लोगों के भूखे रहने की नौबत आ जाएगी. हालांकि इजरायल ने भी साफ कर दिया है कि जब तक हमास, इजरायल के बंधकों को नहीं छोड़ेगा.

गाजा खाली करने की चेतावनी
इन सबके बीच इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में आसमान से पर्चे गिराए, जिसमें लोगों से गाजा सिटी को खाली करने के लिए कहा गया है. इन पर्चों पर इजरायली सुरक्षाबलों ने गाजा के नागरिकों को चेतावनी दी है कि वो अपनी और अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए दक्षिण की तरफ चले जाएं और हमास आतंकवादियों से दूरी बनाएं जो लोगों का मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गाजा के लोगों को चेतावनी देने के लिए जो पर्चे आसमान से गिराए हैं, उनमें ये भी लिखा है कि आने वाले दिनों में इजरायल की सेना गाजा शहर में Operation जारी रखेगी, लेकिन नागरिक उनके दुश्मन नहीं हैं और उन्हें निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं है..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.