समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अक्टूबर। इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में हमास द्वारा उठाए जा रहे आतंकी कदम बहुत ही निंदनीय है। इस दौरान चल रहे युद्ध की घटनाओं को और अधिक हवा न देने के लिए ईयू ने मेटा से उन सभी पोस्ट को हटाने को कहा है , जो हमास के सपोर्ट में किए गए है। इसके लिए मेटा को 24 घंटों का समय दिया गया है।
बता दें कि एक्स को भी इसके लिए चेतावनी दी गई है, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने सैकड़ों पोस्ट को अपने प्लेटफॉर्म पर हटाने के साथ-साथ उन अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
24 घंटे की मिली मौहलत
यूरोपीय कमिशनर थिएरी ब्रेटन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा को हमास के सपोर्ट में पोस्ट किए गए कंटेंट को हटाने के लिए कहा है। इसके लिए टेक कंपनी को 24 घंटे की समय दिया गया है।
ब्रेटन ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम से हमास से संबंधित कंटेंट के बारे में ‘बहुत सतर्क रहने’ के लिए कहा है।
वरना यह कंपनी को नए यूरोपीय संघ के नियमों के उल्लंघन में फंसा सकती है। इतना ही नहीं ब्रेटन ने जुकरबर्ग से अगले 24 घंटों में यूरोपीय संघ (ईयू) की चिंताओं का जवाब देने को कहा।
हमास के सपोर्ट वाले पोस्ट को हटाने की हिदायत
बता दें कि ब्रेटन ने अपने लेटर में मेटा से इजराइल में चल रहे युद्ध के बीच अवैध आतंकवादी कंटेंट और नफरत भरे पोस्ट को हटाने का आग्रह किया गया है।
इसके साथ ही लेटर में चेतावनी दी गई है कि इजरायल के खिलाफ हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों के बाद मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग यूरोपीय संघ में अवैध कंटेंट और गलत सूचना फैलाने करने के लिए किया जा रहा है।
मेटा ने दी ये प्रतिक्रिया
इस लेटर के बाद मेटा के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इजराइल पर हमास के हमलों के बाद कंपनी ने एक विशेष ऑपरेशन सेंटर बनाया है,जिसमें धाराप्रवाह हिब्रू और अरबी बोलने वालों एक्सपर्ट शामिल किए गए है।
कंपनी ने यह भी कहां कि हमारी टीम हमारे प्लेटफार्म को सुरक्षित रखने और नीतियों या स्थानीय कानून का उल्लंघन करने वाले कंटेंट पर कार्रवाई करने और गलत सूचना को फैलने से रोकने मे लगी है। इसके लिए वह क्षेत्र में तीसरे पक्ष के तथ्य जांचकर्ताओं के साथ मिलकर चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।
बता दें कि एक्स ने अब तक सैकड़ों ऐसे अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है, जो इस तरह की गलत सूचनाएं फैला रहे हैं।