समग्र समाचार सेवा
इंफाल, 7अक्टूबर। मणिपुर में एक बार फिर से हालात बिगड़ते देख राज्य की सरकार ने प्रदेश में इंटरनेट सेवाओं पर 5 दिन के लिए बैन लगा दिया है. मणिपुर में बुधवार यानी 11 अक्टूबर तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी. एक अधिकारी ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध को 11 अक्टूबर तक बढ़ाते हुए कहा, ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व जनता की भावनाएं भड़काने वाली तस्वीरें, नफरत भरे भाषण और नफरत भरे वीडियो संदेश प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका मणिपुर राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर हो सकता है.
बता दें मणिपुर में बड़े पैमाने पर छात्रों के आंदोलन के बाद, राज्य की सरकार ने 143 दिनों के बाद इंटरनेट सर्विस पर प्रतिबंध हटाए जाने के दो दिन बाद 26 सितंबर को मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं, इंटरनेट/डेटा सेवाओं को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया था और फिर इसे 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था. शुक्रवार को प्रतिबंध की अवधि खत्म हो रही थी जिसे अब पांच दिन और बढ़ाकर 11 अक्टूबर तक कर दिया है.
दो छात्रों की मौत के बाद राज्य में फिर बिगड़े हालात
बता दें कि मणिपुर में दो छात्रों की हत्या कर दी गई थी. दरअसल, 20 साल के फिजाम हेमनजीत और 17 साल की हिजाम लिनथोइनगांबी का अपहरण कर लिया गया था. यह दोनों ही 6 जुलाई को दोनों लापता हो गए थे और फिर 25 सितंबर को उनके शवों की तस्वीरें सामने आई. वारदात के बाद मणिपुर में जबरदस्त हिंसक प्रदर्शन हुए और यहां हालात पहले से और भी ज्यादा खराब हो गए. हालांकि इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, सीबीआई (CBI) इस पूरे मामले की जांच कर रही है.