मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से ले.जनरल एच.एस.साही, जीओसी मुख्यालय 3 कोर ने मेजर जनरल राजन शेरावत के साथ की मुलाकात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
इंफाल, 6अक्टूबर। आज राजभवन में मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके जी से ले.जनरल एच.एस.साही, जीओसी मुख्यालय 3 कोर ने मेजर जनरल राजन शेरावत के साथ मुलाकात की और मणिपुर में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने प्रदेश में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में असम राइफल्स के साथ सेना की तैनाती के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने राज्यपाल को यह भी बताया कि सेना और असम राइफल्स किसी भी समय किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। राज्यपाल ने मणिपुर में नागरिकों एवं उनके जानमाल की रक्षा के लिए अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन तत्परता से करने एवं प्रशासन के अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग देने के लिये निर्देशित किया।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.