कब शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि? यहाँ जानें डेट और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,3 अक्टूबर। नवरात्रि का त्योहार साल में एक नहीं, बल्कि चार बार आता है. जिसमें दो गुप्त नवरात्रि, चैत्र और शारदीय नवरात्रि होते हैं. इनमें शारदीय नवरात्रि का खास महत्व माना गया है और इस पर्व को घर व मंदिरों में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास रखे जाते हैं और विभिन्न तरीके से उनकी अराधना की जाती है. बस कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि आने वाले हैं और मां दुर्गा के भक्त बेसब्री से नवरात्रि का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कब शुरू होंगे शारदीय नवरात्रि और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त?

शारदीय नवरात्रि 2023 डेट
हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. पंचांग के अनुसार इस साल यह तिथि 14 अक्टूबर को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 32 मिनट होगा. उदयातिथि के अनुसार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से होगा. यह नवरात्रि 23 अक्टूबर को समाप्त होंगे.

नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि शुरू होने पर पहले दिन घटस्थापना यानि कलश स्थापना की जाती है और 9 दिनों तक मंदिर में अखंड ज्योति जलाई जाती है. 15 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ नवरात्रि शुरू होंगे. ऐसे में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त पता होना चाहिए. क्योंकि शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.

पंचांग के अनुसार 15 अक्टूबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 30 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. यदि इस मुहूर्त में घटस्थापना न कर पाएं तो अभिजित मुहूर्त को भी शुभ माना जाता है. अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 48 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.

कलश स्थापना के नियम
कलश स्थापना के लिए मिट्टी का पात्र लें और उसमें मिट्टी डालकर जौ के बीज बोएं. इसके बाद बाद एक कलश में जल भरकर उस पर स्वास्तिक बनाएं और उसमें दूब, एक रुपये का सिक्का, सुपारी और अक्षत डालकर बर्तन से ढक दें. इसके ऊपर आम के पांच पत्ते रखकर नारियल रखें. नारियल को लाल रंग के कपड़े से लपेटें और कलावा बांधें.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.