मणिपुर में लापता दो छात्रों के अपहरण और हत्‍या के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंचेगी इंफाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। मणिपुर में छह जुलाई को लापता दो छात्रों के अपहरण और हत्‍या के मामले की जांच के लिए केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो की टीम आज इम्‍फाल पहुंचेगी। मणिपुर सरकार की ओर से केन्द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो को यह मामला सौंपे जाने के कुछ ही घंटो के अंदर यह निर्णय लिया गया। जुलाई से ही लापता 20 वर्ष के फिजाम हेमजीत और 17 वर्ष के हिजाम लिन्‍थोइनगांबी की तस्‍वीरे सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन बिरेन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में कहा है कि इस मामले में षड्यंत्र रचने वाले को पकड़ने के लिए राज्‍य और केन्‍द्र सरकार मिलकर काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि इस मामले की जांच को तेज करने के लिए सीबीआई के निदेशक एक विशेष दल के साथ आज इम्‍फाल पहुंच रहे हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनकी उपस्थिति से यह स्‍पष्‍ट होगा कि प्रशासन इस मामले को तेजी से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.