समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 25 सितंबर।राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि जब भी अत्याचार और अन्याय चरम पर होता है तो महिला शक्ति को आगे आना पड़ता है. राजे ने कहा, ”जब देवता असहाय हो गए, तो देवी मां ने स्वयं महिषासुरमर्दिनी का रूप धारण करके महिषासुर का वध किया. महिलाएं अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए चंडी का रूप धारण करती हैं.” राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री राजे जयपुर में धर्म रक्षा समिति द्वारा आयोजित मातृशक्ति समागम कार्यक्रम में बोल रही थीं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, आज हर जगह महिलाओं के अपमान की खबरें सुनने को मिल रही हैं. नारी शक्ति का हर कदम पर अपमान हो रहा है, महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. अब इससे निपटने के लिए ‘मातृशक्ति’ को आगे आना होगा. आज प्रदेश में हर तरफ महिलाओं के अपमान की खबरें सुनाई दे रही है. एक दिन में 20-20 महिला अत्याचार. कदम-कदम पर मातृशक्ति का अपमान. प्रदेश में महिलाओं से दुष्कर्म के हज़ारों प्रकरण लंबित है. हालात इतने खराब हैं कि इनसे निपटने के लिए अब मातृशक्ति को आगे आना होगा.
वसुंधरा राजे ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की. राजे का बयान ऐसे समय में महत्वपूर्ण हैं जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले चुनावो की तरह इस बार अभी तक आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का कोई चेहरा घोषित नहीं किया है. 2003 से राजे राजस्थान में भाजपा पार्टी की मुख्यमंत्री पद के लिये उम्मीदवार थीं, लेकिन अंदरूनी कलह के कारण पार्टी ने मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है.