समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 22सितंबर। हिंदी फिल्मों के दिग्गज एक्शन हीरो सुनील शेट्टी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. माथे पर चंदन का तिलक और गले में रुद्राक्ष पहने सुनील शेट्टी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा करते देखा जा सकता है. काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर सबसे पहले सुनील शेट्टी ने माथा टेका और बाबा का आशीर्वाद लिया. भोलेनाथ के दर्शन करके एक्टर काफी खुश नजर आए, उन्होंने कहा कि वो आगे भी यहां आत रहेंगे.
सुनील शेट्टी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर उनके लिए विआईपी सहारे से दर्शन का इंतजाम किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी. आम श्रद्धालुओं को एक्टर के आने से कोई परेशानी ना हो, इस बात का खास ख्याल रखा गया. सुनील शेट्टी ने भी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए खुद भी दर्शन के लिए इंतजार किया और अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई. फैंस भी अपने चहेते एक्टर की एक झलक पाने के लिए काफी बेताब नजर आए. सभी ने अपने-अपने फोन का कैमरा ऑन करके सुनील शेट्टी को रिकॉर्ड करने की कोशिश की.
#WATCH | UP: Actor Suniel Shetty offers prayers at the Kashi Vishwanath temple in Varanasi pic.twitter.com/kGSwlciHPE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2023
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी एक्टर की खूब तारीफ हो रही है.
इंटरनेट पर सुनील शेट्टी की काशी विश्वनाथ मंदिर से फोटो और वीडियो सामने आने के बाद खूब वायरल हो रही है. कई यूजर्स ने उनकी धार्मिक आस्था की सराहना की. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डार्क ग्रे कुर्ता पायजामा पहने सुनील शेट्टी जमीन पर आल्थी-पाल्थी मारकर बैठे हुए हैं. उन्होंने पंडित के अनुसार पूजा-अराधना की और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी के कई फोटो भी वायरल हुए हैं, जिसमें वो मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग का जलाभिषेक करते भी देखे जा सकते हैं. एक अन्य तस्वीर में एक्टर को मंदिर परिसर के बार पुलिस कर्मियों के सुरक्षा घेरे के बीच देखा जा सकता है.