गुजरात में पाकिस्तान से आए 108 व्‍यक्तियों को आज दी जाएगी भारतीय नागरिकता

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 सिंतबर। गुजरात में पाकिस्तान से आए 108 व्‍यक्तियों को आज भारतीय नागरिकता दी जाएगी। गृह राज्‍य मंत्री हर्ष सांघवी उन्‍हें नागरिकता प्रदान करेंगे। अहमदाबाद की जिला कलेक्‍टर, अहमदाबाद के विधायक, सिंध अल्‍पसंख्‍यक प्रवासी संघ के अध्‍यक्ष और सदस्‍य तथा लाभार्थियों के परिवार के सदस्‍य इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

अब तक पाकिस्‍तान के लगभग 1 हजार 149 निर्वासित हिन्दुओं को अहमदाबाद जिलाधीश कार्यालय द्वारा भारतीय नागरिकता दी गई है। 2016 और 2018 की गजट अधिसूचना से अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्‍छ के जिलाधीशों को, नागरिकता अधिनियम के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए अल्‍पसंख्‍यक समुदायों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का आदेश दिया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.