नूंह हिंसा में घायल हुए बजरंग दल पदाधिकारी की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 अगस्त। हरियाणा के नूंह हिंसा में मरने की संक्या बढ़कर अब सात हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बादशहपुर के बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रदीप शर्मा ने सफदरजंग अस्पताल में अंतिम सांस ली. प्रदीप शर्मा 31 जुलाई को ब्रिजमण्डल यात्रा में शामिल होने नूंह गए थे.शाम के वक़्त जब अपने घर लौट रहे थे तब सोहना से पहले रायपुर में उपद्रवियों ने गाड़ी को घेरकर पथराव किया और उनपर जानलेवा हमला किया.प्रदीप शर्मा को पहले मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. बाद वहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था.

गुरुग्राम और नूंह हिंसा मामले में अब तक कुल 137 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के मानेसर और सोहना,पटौदी इलाके में इंटरनेट 5 अगस्त तक बंद रहेगा. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि अब तक कुल 45 एफआईआर दर्ज हुई है. तीन एफआईआर सोशल मीडिया पर भकड़काऊ चीजे पोस्ट करने वालों के खिलाफ हुई है. नूह हिंसा के लिए 10 एसआईटी की टीम बनाया गया है. हर टीम पांच एफआईआर की जांच करेगी.

कर्फ्यू से लोग परेशान
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नूंह में एक स्थानीय निवासी ने कहा कि स्थानीय लोगों को अपने रोज़मर्रा के काम करने में परेशानी हो रही है. एक स्थानीय ने बताया, “यहां डर का माहौल बना हुआ है. हम सुबह जा रहे थे तो लग रहा था कि कहीं पीछे से कोई आ ना जाए. हम अपने बच्चों को भी बाहर नहीं भेज रहे हैं. मोहल्ले में सब्जी की मंडी भी नहीं लग रही है. एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि मैं सब्जियां बेचने का काम करता हूं, लेकिन पिछले 2-3 दिनों से बिक्री प्रभावित हुई है…अगर ग्राहक नहीं आएंगे, तो हम जीविकोपार्जन कैसे करेंगे? चूंकि कोई नहीं आ रहा है, सब्जियां खराब हो रही हैं. हम बहुत परेशान हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.