समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता मदन दास देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि श्री मदन दास देवी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया था। प्रधानमंत्री ने दिवंगत नेता के साथ अपने घनिष्ठ व्यक्तिगत जुड़ाव को भी याद करते हुए कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दु:ख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न केवल घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ओम शांति!”
श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2023