उत्‍तर रेलवे ने तेज बारिश के मद्देनजर लगभग 17 रेलगाडियों को किया रद्द

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,10जुलाई। उत्‍तर रेलवे ने कई राज्‍यों के विभिन्‍न हिस्‍सों में जारी तेज बारिश के मद्देनजर लगभग 17 रेलगाडियों को रद्द कर दिया है और लगभग 12 अन्‍य रेलगाडियों के मार्ग बदल दिए है। एक वक्‍तव्‍य में रेलवे प्रवक्‍ता ने कहा कि जलभराव के कारण चार स्‍थानों पर आवागमन बंद कर दिया गया है। इन मार्गों में नोगानवान (अंबाला) – न्‍यू मारिंडा के बीच के स्‍टेशन, नांगल डेम तथा आनंदपुर साहेब के बीच के स्‍टेशन और कीरतपुर साहेब तथा भरतगढ के बीच के स्‍टेशन शामिल हैं। लगातार बारिश के कारण दिल्‍ली क्षेत्र से रेलगाडियों को सुरक्षित चलाने के लिए कडी नजर रखी जा रही है। दिल्‍ली सब्‍जी मंडी क्षेत्र और रेलगाड़ियां गुजरने वाले क्षेत्रों की पटरियों से जल निकासी के लिए आठ पम्‍प चलाए जा रहे हैं। दिल्‍ली क्षेत्र में रेलगाडियों का संचालन अभी सामान्‍य है। रद्द की गई रेलगाडियों में फिरोजपुर केंटोंमेंट एक्‍सप्रेस, अमृतसर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, चंडीगढ इंटरसिटी एक्‍सप्रेस और चंडीगढ-अमृतसर जंक्‍शन एक्‍सप्रेस शामिल हैं। जिन रेलगाडियों के मार्ग बदले गए हैं उनमें मुंबई सेंट्रल – अमृतसर एक्‍सप्रेस, अमृतसर एक्‍सप्रेस, दोलतपुर चौक एक्‍सप्रेस शामिल हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.