वाराणसी में सावन के प्रथम सोमवार से पूर्व गंगा तट पर कांवड़ियों को नमामि गंगे की ओर से गंगा जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,10जुलाई। वाराणसी में सावन के प्रथम सोमवार से पूर्व रविवार को गंगा तट पर कांवड़ियों को नमामि गंगे की ओर से गंगा जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। हाथों में तिरंगा थामे गंगा सेवी शिव भक्तों ने मां गंगा की आरती उतारकर स्वच्छता में भी हाथ बंटाया। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाते हुए सभी को इस संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कांविड़यों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था के साथ-साथ हमें जल संचयन का महत्व भी बताती है।राजेश शुक्ला ने कहा कि कांवड़ यात्रा की सार्थकता तभी है, जब हम सब मिलकर जल बचाएं और नदियों को स्वच्छ रखें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.