पूर्व सरसंघचालक को लेकर विवादित टिप्पणी देकर फंसे दिग्विजय सिंह, इंदौर में दर्ज हुई एफआईआर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
इंदौर, 9जुलाई। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर इंदौर के तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। पूर्व सीएम के खिलाफ हाईकोर्ट के वकील राजेश जोशी ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीर के साथ अनर्गल पोस्ट प्रसारित की। उज्जैन में भी दिग्विजय पर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिह पर आरएसएस की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। आरएसएस ने उस ट्वीट के लिए आलोचना की है, जिसमें संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरु गोलवलकर को लेकर भ्रामक दावा किया गया है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिह के ट्वीट किए पोस्ट में दावा है कि गोलवलकर ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार दिया जाता है, तो इसकी जगह वह सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हैं।

पोस्ट में गोलवलकर के हवाले से धन संपत्ति, राज्यों की जमीन और जंगल को दो-तीन विश्वसनीय व्यक्ति को सौंपने तथा 95 प्रतिशत जनता को भिखारी बनाए रखने का विचार व्यक्त करने का दावा किया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.