समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जुलाई। हैदराबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिनमें 2 महिलाएं और बच्चा शामिल है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के हैदरशकोट मेन रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो इतना दर्दनाक है, जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के समय ये तीनों सड़क के किनारे पर चल रहे होते हैं. लाल रंग की एक कार पीछे की तरफ से जाती है और तीनों को समेटते हुए सड़क के दूसरी ओर चली जाती है. कार को देखकर ऐसा लग रहा था कि चालक ने पूरी तरह से अपना नियंत्रण खो दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में जिन तीन लोगों ने जान गंवाई हैं वो शांति नगर कॉलोनी के निवासी हैं. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.