बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के मद्देनजर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी
5 जुलाई से 6 से 8 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा के मद्देनजर यातायात प्रतिबंधित रहेगा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जुलाई। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस ने आज मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आगामी हनुमान कथा के लिए 5 जुलाई को निकाली जाने वाली कलश यात्रा और 6 से 7 और 8 जुलाई को होने वाली कथा के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
ट्रैफिक एडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने कहा, 06 से 08 जुलाई 2023 तक उत्सव ग्राउंड, आई.पी. एक्सटेंशन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वरधाम द्वारा हनुमान कथा के मद्देनजर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी असुविधा से बचने के लिए कृपया ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें. इन रूट्स डायवर्जन होगा.