समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 01जुलाई। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में परेश सक्सेना (आईपीएस:1994:बीएच) की प्रतिनियुक्ति अगले दो वर्षों के लिए बढ़ा दी गई है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सक्सेना के प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को 04.07.2023 से आगे दो साल की अवधि के लिए, यानी 04.07.2025 (कुल 7 वर्ष) तक बढ़ाने के गृह मंत्रालय (एमएचए) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा मंगलवार (27.06.2023) को आदेश जारी किया गया।