व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन और उसके सहयोगी देशों पर आरोप लगाया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,27 जून।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन और उसके सहयोगी पश्चिमी देश चाहते थे कि वैगनर समूह द्वारा विद्रोह के दौरान रूस के लोग आपस में संघर्ष करे। विद्रोह के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संदेश में पुतिन ने कहा कि उन्होंने रक्तपात को रोकने के आदेश जारी किये थे। उन्होंने कहा कि उनके दो दशक के शासनकाल में यह विद्रोह सबसे बड़ी चुनौती थी और अब वैगनर लड़ाकों को आम माफी दे दी गयी है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वैगनर लड़ाके रूसी सेना में शामिल हो सकते हैं, बेलारूस जा सकते हैं या फिर अपने घरों को लौट सकते हैं। पुतिन ने इस विद्रोह के दौरान मारे गये पायलटों को भी श्रद्धांजलि दी। सशस्त्र विद्रोह के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुतिन ने सुरक्षा अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।

इस बीच, वैगनर विद्रोह को रोकने के लिए हुए समझौते के बावजूद इसके प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के खिलाफ जांच की जा रही है। प्रिगोझिन ने एक संदेश में कहा है कि उन्होंने यह कदम रूस के सैन्य नेतृत्व के विरोध में उठाया था और यह तख्तापलट की कोशिश नहीं थी।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.