समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,27 जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये पांच ट्रेनें भोपाल (रानी कमलापति)-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस हैं। भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों के बीच आसान और सुगम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगी और क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन और धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी।
