समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 20जून।मध्य प्रदेश में अप्रैल अंत तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है।एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार को भिंड-मुरैना समेत 12 जिलों में हल्की बारिश-आंधी के आसार हैं। शनिवार को मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। वही 24 अप्रैल को नया सिस्टम एक्टिव होगा और 26 अप्रैल तक मौसम के यूं ही बने रहने के आसार है। फिलहाल 8 दिनों में भी लू के आसार नहीं है।
एमपी मौसम विभाग की मानें तो 24 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका असर 26 अप्रैल के आसपास देखने को मिलेगा। भोपाल में अगले दो दिन यानी 22 और 23 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा।शनिवार को इंदौर में बादल छाए रहेंगे और कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। तेलंगाना से तमिलनाडु होने हुए एक ट्रक लाइन गुजर रही है, तो वहीं दक्षिणी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है। इसके चलते 23 अप्रैल तक मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा सकेगा। 23 अप्रैल को एक बार फिर मौसमी प्रणालियां सक्रिय होने से बादल, वर्षा के आसार बन सकते है। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है और 29 अप्रैल को मौसम बिगड़ सकता है।