कक्षा नौ से लेकर ऊपर के बच्चों के लिए भी मिड डे मील व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार से बात करेंगे–राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून।राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि कक्षा नौ से लेकर ऊपर के बच्चों के लिए भी मिड डे मील व्यवस्था को लेकर वो राज्य सरकार से बात करेंगे। ये बातें उन्होंने आज सरायकेला में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। कुंवर विजय प्रताप राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय  पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय पहुंचकर बच्चों के बीच खेल सामग्री और चॉकलेट का भी वितरण किया। राज्यपाल स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल ने जनजातीय आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और तस्वीरें खिंचाई। राज्यपाल ने ईटाकुदर पंचायत भवन में आयोजित  जनता -संवाद कार्यक्रम में लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत काशीडीह टोला में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने राज्यपाल को समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था करते हुए तालाब का भी निर्माण कराने की गुहार लगाई। यहां आयोजित कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना और सर्वजन पेंशन योजना के नए लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किए। मौके पर राज्यपाल नेे महिलाओं का मानदेय दो हजार से आठ हजार करने की मांग को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.