अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 600 मिलियन डॉलर से अधिक निवेश की घोषणा की
समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन, 19जून।व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पूरे देश में तटीय समुदायों की मदद के लिए 600 मिलियन डॉलर से अधिक निवेश की घोषणा की है। अधिकारी के अनुसार यह खर्च राष्ट्रपति के जलवायु और ढांचागत बिलों से किया जाएगा, जिसमें समुद्र के बढ़ते स्तर, तूफान और भयंकर चक्रवातों से लड़ने के लिए 57 करोड़ 50 लाख डॉलर की परियोजना शामिल है। इसमें कैलिफोर्निया के विद्युत ग्रिड का आधुनिकीकरण करने के लिए भी निवेश किया जाएगा ताकि जंगल की आग से होने वाले मौसमी प्रभाव पर अंकुश लगाया जा सकेगा। अमरीका के इतिहास में जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए यह सबसे बड़ा निवेश है।