फिल्म आदिपुरुष देखने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए मनोज मुंतशिर शुक्ला और डायरेक्टर हैरान करने वाली है वजह
मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला का नाम चर्चा में हैं। वजह है ‘आदिपुरुष’ के लिए उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 19जून। फैंस बेसब्री से प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का इंतजार कर रहे थे। कल यानी शुक्रवार को फैंस का इंतजार खत्म हुआ और फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों के अरमान पर पानी फेर दिया। इस फिल्म को VFX से लेकर डायलॉग तक सभी चीजों के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है। फिल्म देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। ऐसे में अब इस फिल्म के लिए डायलॉग लिखने वाले लेखक ,डायरेक्टर , प्रोडूसर भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये।
इतिहास के साथ गंभीर छेड़खानी की गई । हमारे आराध्य को हसी का पात्र बताया गया है जो की असहनीय है। नई पीढ़ी के सामने बढ़ी विचित्र कहानी पेश की गई है। धर्म और समाज के ठेकेदार अभी तक इस के विरोध मैं आगे क्यों नहीं आये है ?