पिछले 9 वर्षों में भविष्य की जरूरतों के अनुरूप सुधार किये गए हैं, जिनसे ‘व्यापार सुगमता’ आसान हुई है: पीएम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न सुधारों के बारे में लेख, ग्राफिक्स, वीडियो और जानकारी साझा की है, इस समयावधि के दौरान न सिर्फ ‘कारोबार करने में आसानी’ में सुधार हुआ है, बल्कि युवाओं में उद्यम की भावना को भी बढ़ावा मिला है।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“पिछले 9 वर्ष भविष्य के सुधार के साक्षी बने हैं, इस समयावधि के दौरान न केवल ‘कारोबार करने में आसानी’ में सुधार हुआ है, बल्कि हमारे युवाओं में उद्यम की भावना को भी प्रोत्साहित किया है। हम विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस दिशा में निरंतर कार्य करते रहेंगे।
#9YearsOfEaseOfBusiness”
The last 9 years witnessed futuristic reforms which have not only improved ‘Ease of Doing Business’ but also encouraged a spirit of enterprise among our youth. We will keep working in this direction to boost growth and innovation. #9YearsOfEaseOfBusiness https://t.co/KzRBZvrqAY
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2023