यूपी-बिहार-झारखंड में भीषण गर्मी का कहर,15 जून तक हीटवेव का अलर्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 12 जून।देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, सिक्किम में हीटवेव (लू) चलेगी. 15 जून तक इन राज्यों में भीषण गर्मी पड़ेगी. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पूर्वोत्तर राज्य असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. गुवाहाटी स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने एक विशेष मौसम बुलेटिन में रविवार और सोमवार के लिये ‘येलो अलर्ट’ तथा मंगलवार से बृहस्पतिवार तक ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत में निम्न-दबाव की दक्षिणी या दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण भारी बारिश की संभावना है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.